YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 कमल हासन अलंदुर से नहीं, कोयंबटूर दक्षिण से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

 कमल हासन अलंदुर से नहीं, कोयंबटूर दक्षिण से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

चेन्नई । दक्षिण के फिल्मी कलाकारों की सियासी भूमि रहे तमिलनाडु में अब अभिनेता कमल हासन की एंट्री हो गई है यहां विधानसभा चुनाव होने हैं। मक्कल नीधि मैयम के अध्यक्ष कमल हासन ने कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद चेन्नई में अलंदुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से डीएमे और एआईएडीएमके अपने उम्मीदवार नहीं खड़े कर रही है। दोनों ने ही यह सीट अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और बीजेपी के लिए छोड़ी है। उद्यमी सारथबाबू एलुमलाई, 2011 में वेलाचेरी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तब वह यहां से चुनाव हार गए थे। अब कमल हासन की पार्टी ने उन्हें अलंदुर से चुनाव लड़ने का अपनी पार्टी से टिकट दिया है। कमल ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। एआईएडीएमके के विधायक आर नटराज और डीएमके के मलाइला टी वेलु के खिलाफ ऐक्टर श्रीप्रिया का मायलापुर में मुकाबला होगा। वयोवृद्ध पाजा करुप्पैया टी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि कमल हासन की पार्टी अपने दो सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
इससे पहले कमल हासन ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी वी पोनराज को चेन्नई की अन्नानगर सीट से जबकि पूर्व आईएएस संतोष बाबू को विल्लीवक्कम सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, वाइको के नेतृत्व वाले एमडीएमके ने छह विधानसभाओं को चिह्नित किया है जहां से पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। एमडीएमके द्रमुक की सहयोगी पार्टी है। एमडीएमके अपने प्रत्याशियों को मदुरांतकम (सु), सथूर, पलादम, मदुरई दक्षिण, वसुदेवनल्लुर (सु) और अरियालुर से चुनाव मैदान में उतारेगी।
 

Related Posts