YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से मिली सौगात

 दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से मिली सौगात


नई दिल्ली। कोविड-19 ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई का ढर्रा पूरी तरह बदल दिया है। शिक्षक विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। छात्र स्मार्टफोन, टैब और लैपटॉप की मदद से कक्षाओं में शामिल भी हो रहे हैं। हालांकि, ऐसे भी छात्र हैं, जो तकनीकी दिक्कतों के चलते आनलाइन कक्षाओं से वंचित रह जा रहे हैं। डीयू ने इन छात्रों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। डीयू अब वीडियो पुस्तकालय तैयार करेगा। इसमें सभी पाठ्यक्रमों के वीडियो सहेजकर रखे जाएंगे। डीन ऑफ कालेज डॉ. बलराम पाणि ने बताया कि इस तरह की पहल करने वाला डीयू संभवत: पहला विवि होगा। वह चाहते हैं कि छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत न हो। चूंकि स्मार्टफोन आजकल लगभग सभी छात्रों के पास होते हैं। ऐसे में अब छात्र की पढ़ाई सिर्फ क्लासरूम की मोहताज नहीं होगी। छात्र जब चाहेगा, पाठ्यक्रम संबंधी वीडियो देखकर पढ़ाई कर सकेगा। इस बाबत शिक्षकों के लिए दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि वीडियो क्रमानुसार होगा। जिस तरह कक्षाओं में शिक्षक पाठ्यक्रम का प्रत्येक चैप्टर पढ़ाते हैं, उसी तरह वीडियो पाठ्यक्रम भी होगा। इसके लिए एक अलग वेबसाइट भी बनाई जाएगी, जहां पाठ्यक्रमों की सूची होगी। इस पर क्लिक करते ही पाठ्यक्रम संबंधी सभी वीडियो और उनका विवरण एक अलग पेज पर खुलेगा। छात्र जिस चैप्टर को चाहेगा देख सकेगा। डीयू के पास स्टूडियो उपलब्ध है। पहले तो शिक्षकों को स्टूडियो में आकर वीडियो रिकार्ड करना होगा। इसके बाद जब वेबसाइट तैयार हो जाएगी तो स्टूडियो उपलब्धता की सूचना वहां अपडेट की जाएगी। शिक्षक गूगल डाक के जरिये स्टूडियो की अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे। प्रतिदिन के हिसाब से स्टूडियो की बुकिंग व उपलब्धता का चार्ज वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। शिक्षक तय समय पर स्टूडियो पहुंचेगा एवं डीयू तकनीकी टीम की मदद से वीडियो रिकार्ड करेगा। तकनीकी टीम वीडियो एडिट भी करेगी।
 

Related Posts