मुंबई । महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 15,817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। यह वर्ष 2021 में महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में शु्क्रवार को 11,344 मरीज डिस्चार्ज हुए, इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 92।79 फीसदी पहुंच गया है।
महानगर मुंबई की बात करें तो वहां शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1646 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।राज्य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,10,485 है, इसमें महानगर मुंबई के 11083 और ठाणे के 11, 422 एक्टिव केस शामिल हैं। पुणे में तो कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 21,788 है। महाराष्ट्र के साथ साथ देश में भी कोरोना के केसों की रफ्तार तेज हुई है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट,कोरोना संक्रमण के 15,817 नए मामले सामने आए