पूर्वी चीन में एक व्यक्ति को अपने कुत्तों का नाम सरकारी अधिकारियों के नाम पर रखना महंगा पड़ गया। इस शख्स ने अपने बच्चे का नाम चेंगगुआन और शीगुआन रख दिया था, जिसके लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। खबर के अनुसार अनहुई प्रांत के डॉग ब्रीडर बैन मोबाइल मैसेंजर वीचैट पर अपने दो कुत्तों के नाम पोस्ट किए, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे बुलाया था। दरअसल कुत्तों के नाम सरकारी और सिविल सेवा श्रमिकों को संदर्भित करते थे। बता दें कि देश में पालतू जानवरों का ऐसा नाम रखना गैरकानूनी है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में निम्न अपराध से निपटने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी का नाम चेंगगुआन है तथा शीगुआन अनौपचारिक सामुदायिक कार्यकर्ता है। रिपोर्ट में बताया गया कि मालिक के कुत्तों ने मनोरंजन के लिए यह नाम रखे थे, परंतु अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध मान लिया।