
टोक्यो । आगामी टोक्यो ओलंपिक 2020 आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा है कि इन खेलों में विदेशी दर्शकों के प्रवेश पर फैसला 25 मार्च को होने वाली बैठक में होगा। हाशिमोतो ने उस रिपोर्ट को गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि ओलंपिक खेलों में विदेशी दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। हाशिमोतो ने कहा कि मामले पर बातचीत जारी है और अंतिम फैसला 25 मार्च को ओलंपिक मशाल रिले शुरू होने से पहले होगा। गौरतलब है कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेशी प्रशंसकों को टोक्यो ओलंपिक से दूर रखे जाने पर फैसला हो गया है। हाशिमोतो ने हालांकि कहा ,‘‘ ऐसी खबरें हैं कि टोक्यो ओलंपिक से विदेशी प्रशंसकों को बाहर रखने का फैसला हो गया है। पिछले सप्ताह पांच पक्षों से बातचीत हुई है पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोरोना महामारी के बढ़ने के कारण कहा जा रहा है कि विदेशी पर्यटकों को प्रवेश देने से संक्रमण तेजी से बढ़ेगा और उसे रोकना संभव नहीं होगा।