
नई दिल्ली । अब भारतीय टीम के फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर के शेष तीनों मैच कतर में होंगे। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यह फैसला कोरोना वायरस से जुड़ी यात्राओं और क्वॉरनटीन नियमों को देखते हुए किया है। एएफसी के अनुसार अब सभी मैच केंद्रीकृत केंद्रों पर आयोजित होंगे। वहीं पहले के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी धरती पर जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसके देश में खेलना था पर कोरोना संक्रमण के कारण उसे कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। एएफसी ने कहा, ‘फीफा विश्व कप 2022 का मेजबान कतर ग्रुप ई की टीमों ओमान, अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश के मैचों की जबकि जापान ग्रुप एफ की टीमों किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान, म्यांमा और मंगोलिया की मेजबानी करेगा।’वहीं भारत अभी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है। उसके पांच मैचों में तीन अंक हैं जबकि कतर 13 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं ओमान 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।