
नई दिल्ली । भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह 19 मार्च को रूस के अर्तयश लोपसन के खिलाफ मुकाबले से रिंग में वापसी करेंगे। कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से भी अधिक समय से विजेंदर मुक्केबाजी से दूर थे। विजेंदर और लोपसन के बीच सुपर मिडिल-वेट (76 किग्रा भारवर्ग) का मुकाबला गोवा के पणजी में मैजेस्टिक प्राइड कसिनो जहाज की छत पर होगा। विजेंदर ने इस मुकाबले की तैयारी राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज जय भगवान के साथ अभ्यास कर की है। उन्होंने कहा, ‘यह आसान साल नहीं था और और शरीर को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा। लेकिन पिछले दो महीने मेरे लिए अच्छे रहे। जय भगवान ने गुरूग्राम में अभ्यास के दौरान मेरी मदद की।' उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैं ब्रिटिश कोच ली बीयर्ड से ऑनलाइन तरीके से संपर्क में था और उनसे भी मदद मिली।' विजेंदर ने पेशेवर करियर में अबतक 12 मुकाबले खेले है और सभी में जीत दर्ज की है। उन्होंने आठ मुकाबले नॉकआउट तरीके से अपने नाम किया है। ऐसे में वह जीत के प्रबल दावेदार रहेंगे। वहीं दूसरी आरे विजेंदर के विरोधी रूस के 26 साल के लोपसन ने छह पेशेवर मुकाबलो में भाग लिया है जिसमें से दो नॉकआउट सहित चार जीत शामिल है।