YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रोहित को आराम देने के विराट के फैसले से सहवाग हुए नाराज

रोहित को आराम देने के विराट के फैसले से सहवाग हुए नाराज

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टी20 में रोहित शर्मा को आराम देने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर रोहित फिट हैं तो उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाना चाहिये था। उनके बिना मैच देखने का मन नहीं करता। प्रशंसकों के साथ ही मैं भी रोहित की बल्लेबाजी देखने का इंतजार करना रहता हूं। पहले टी20 में श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टिक नहीं पाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित की जगह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका पर वह नाकाम रहे। धवन और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की पर दोनो ही रन बनाने में असफल रहे। 
रोहित बाहर रखने पर सहवाग ने कहा, विराट ने कहा कि रोहित शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे पर क्या भारत दूसरा मैच भी हार जाए तो यही रणनीति बनी रहेगी। हार से टीम पर बहुत बड़ा फर्क पड़ता है. मैं अगर कप्तान होता तो जरूर अपनी अंतिम ग्यारह में रोहित को शामिल करता। रोहित अगर उपलब्ध हैं तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। लोग भी रोहित जैसे खिलाड़ियों को देखने आते हैं।  मैं भी रोहित का प्रशंसक हूं, अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेरा टीवी ऑफ ही रहेगा। मैच देखने का मन नहीं करेगा।'वहीं सहवाग ने कहा कि भारत अगर टी20 विश्वकप से पहले सलामी बल्लेबाजों का संयोजन तलाश रहा है तो उसे धवन, रोहित और राहुल तीनों को अंतिम 11 में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वह टी20 में चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। इसके अलावा धवन को तीसरे नंबर भेजकर विराट खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। 
 

Related Posts