
मुम्बई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने पहले टी20 में करारी हार के बाद टीम इंडिया का मजाक उड़ते हुए कहा है कि उससे तो अच्छी मुम्बई इंडियंस टीम है। इसपर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वान को करारा जवाब दिया है। इंग्लैंड ने पहले टी20 में भारतीय टीम से मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है। इससे वान बेहद उत्साहित नजर आये हैं। उन्होंने यहां आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस टीम को भारतीय टीम से बेहतर बता दिया। वॉन की यह बात जाफर को सही नहीं लगी और उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'सभी टीमें इतनी भाग्यशाली नहीं हैं कि वह 4 विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकें माइकल।' बता दें कि यहां जाफर ने यह बात इसलिए बोली, क्योंकि इंग्लैंड टीम में चार ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो दूसरे देश के हैं। इसमें कप्तान इयोन मॉर्गन (आयरलैंड), जेसन रॉय (दक्षिण अफ्रीका), आदिल राशिद (पाकिस्तान) और जोफ्रा आर्चर (वेस्टइंडीज) विदेशी खिलाड़ी हैं।
पहले टी20 में भारतीय टीम के बल्लेबाज उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये। केवल श्रेयस अय्यर ही 67 रनों की पारी खेल पाये। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने 21 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली इस मैच में अपन खाता भी नहीं खोल पाये। इस प्रकार भारतीय टीम केवल 125 रनों का लक्ष्य ही इंग्लैंड को दे पाये। मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को तय ओवरों से पहले ही हासिल कर लिया।