बेंगलुरु। देश में कोरोना वायरस के मामतों में एक बार फिर तेजा आ रही है। राज्य में बढ़तो मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने विवाह जैसे आयोजनों और समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को कम करके 500 कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर का कहना है कि नए नियमों के अनुसार, खुले स्थानों में आयोजित किए जाने वाले विवाह या अन्य आयोजन में अब केवल 500 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जबकि हॉल या बंद स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले समारोहों में लोगों की संख्या को 200 कर दिया गया है।
जन्मदिन समारोह के लिए खुले में 100 लोगों और बंद स्थानों में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अंतिम संस्कार के समय भी संख्या में लोगों को अनुमति दी जाएगी। हालांकि, दाह संस्कार और दफन करने के समय केवल 50 लोग ही होंगे अनुमति होगी। कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कुछ जिलों में परिक्षण को बढ़ाया गया है। बेलगावी में रोजाना 4,000 परिक्षण, बेंगलुरु और बीबीएमपी में 40,000 परिक्षण प्रति दिन, दक्षिण कन्नड़ में 3,000 परिक्षण रोजाना और मैसूरु में रोजाना 5,000 परिक्षण किया जाएगा। देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 24,882 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में रोजाना मामलों में बढ़ोतरी हो रहा है।
रीजनल साउथ
कर्नाटक में फिर सख्त किए गए कोरोना नियम -अब सिर्फ इतने लोग शादी समारोह में हो सकेंगे शामिल