YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

बिकेगा पुणे में ओशो के प्रेम का मंदिर बाशो

बिकेगा पुणे में ओशो के प्रेम का मंदिर बाशो

मुंबई । महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोरेगांव पार्क में बना आचार्य रजनीश ओशो के प्रेम का मंदिर बाशो बिकने के लिए तैयार है। इसके लिए 107 करोड़ रुपये की बोली भी लग चुकी है। लेकिन, ओशो से जुड़े लाखों भक्त इससे बहुत आहत हैं। ओशो आश्रम से लंबे समय तक जुड़े रहे स्वामी चैतन्य कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नाम खुला पत्र लिखकर इसे बचाने की भावनात्मक अपील की है। आचार्य रजनीश ओशो का संदेश है कि जहां आनंद है वहां प्रेम है और जहां प्रेम है वहां परमात्मा है। इसलिए उन्होंने बड़ी शिद्दत से कोरेगांव में अलग-अलग प्लाट लेकर 28 एकड़ क्षेत्रफल में प्रेम का मंदिर बनवाया था। इसमें से प्लाट संख्या 15 और 16 को बेचने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिसका रकबा करीब 9,836 वर्गमीटर है। अब बस इंतजार है तो चैरिटी कमिश्नर के फैसले का। आगामी 15 मार्च को ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (ओआईएफ) की याचिका पर चैरिटी आयुक्त के यहां सुनवाई होनी है। ओआईएफ ने चैरिटी आयुक्त को दिए आवेदन क्रमांक 2-20-21 में कहा है कि कोरोना संकट के दौरान अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2020 तक 3 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च हुआ। ट्रस्ट को और पैसे की जरूरत है, इसलिए यह प्लाट बेचना है। आश्रम का प्लाट बिकने की जानकारी मिलने पर ओशो के शिष्य योगेश ठक्कर-स्वामी प्रेमगीत और किशोर रावल-स्वामी आनंद ने ओआईएफ के आवेदन को चुनौती देते हुए हस्तक्षेप याचिका दायर की है।
 

Related Posts