YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,602 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,602 नए मरीज मिले

मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 15,602 नए मरीज मिले हैं, जबकि 88 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को राज्यभर में कुल 7,467 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। अब तक राज्य में कुल  21,25,211 कोरोना  रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रिकवरी दर 92.49% है।
राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 2.3% दर्ज की गई है। अब तक राज्य में कुल 1,74,08,504 नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें से 2,97,793 कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। यानी महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 13.20% है। फिलहाल पूरे राज्य में 5,70,695 लोग होम क्वारंटीन और 5,031 लोग इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं।
मुंबई में 11,747 ऐक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। वहां अब तक कुल 3,41,999 कोविड केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,17,830 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुंबई में अब तक कुल 11,528 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। 
 

Related Posts