नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 400 से ज़्यादा 419 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। दिल्ली में रिकवरी रेट 97.95% और एक्टिव मरीज़ों की तादाद 0.34% है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से डेथ रेट 1।70% पर पहुंच गया है, जबकि पॉजिटिविटी 0.56% हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,43,289 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 302 है। अब तक 6,30,143 मरीज दिल्ली में ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में अब तक कुल 10, 939 लोग कोविड की वजह से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 2207 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 74,326 टेस्ट हुए हैं। अब तक दिल्ली में कुल 1,32,27,870 सैंपल की जांच हो चुकी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 419 नए मामले सामने आए