YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में अब तक 27 लाख लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

 महाराष्ट्र में अब तक 27 लाख लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

मुंबई, । एक ओर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ गया है जिसके चलते राज्य सरकार की नींद उड़ी हुई है और कई शहरों में आंशिक लॉक डाउन लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी और कोरोना वैक्सीन देने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार समूचे महाराष्ट्र में अब तक कुल 26,89,922 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। खासकर शुक्रवार को 2,54,956 लोगों को टीका दिया गया जो अब तक राज्य में एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा संख्या थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कई टीकाकरण केंद्र शुक्रवार देर रात तक काम करते रहे इसलिए यह आंकड़ा शनिवार को दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक जिन लोगों को टीका दिया जा चुका है उनमें से 3,73,317 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई है जबकि अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। शुक्रवार को 1,66,995 वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया गया और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 31,043 उन लोगों को टीका दिया गया जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं राज्य में अब तक 8,51,952 वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 60 वर्ष की आयु के 1,50,558 अन्य लोगों को टीका दिया जा चुका है। जबकि अब तक 8,18,917 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका गया है जिनमें से 3,28,477 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई है। इसी प्रकार अग्रिम मोर्चे पर तैनात 4,95,178 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 44,840 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। 
 

Related Posts