शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, फाल्गुन शुक्ल पक्ष, बसंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रास्त पूर्वे तिथि दोइज, सोमवासरे, रेवती नक्षत्रे, शुक्लयोगे, कौलवकरणे, मीन की चंद्रमा, पंचक समाप्त रात्रि 2/40 सावन मास 8 मुस्लिम तथा उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, शिक्षक, शिक्षाविद्, शिक्षा शास्त्री, लेक्चरार, प्रोफेसर, प्रिंसपल तथा उद्योगपति, भूमि भवन का मालिक ठेकेदार तथा इंजीनियर, प्रापर्टी डीलर तथा उत्तम व्यापारी, वक्ता, अधिवक्ता तथा कुशल शासक प्रशासक धनी होवेगा।
मेष राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष रुप से सतर्क रहे।
वृष राशि - अशुद्ध गोचर रहने से कार्य बाधा होगी तथा थकावट हेंगी।
मिथुन राशि - कुटुम्ब से तनाव, क्लेश व अशांति मानसिक विभ्रम होगा।
कर्क राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखे, कार्य होंवे।
सिंह राशि - स्त्री वर्ग से कष्ट व चिंता, व्यवसाय नरम रहेगा।
कन्या राशि - अधिकारियों से तनाव, क्लेश से बचियें, दैनिक कार्यगति होवे।
तुला राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखे।
वृश्चिक राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य में बाधा होगी।
धनु राशि - व्यवसाय में बेचैनी, तनाव बनायें रहे, परिश्रम होगा।
मकर राशि - चोट, कष्ट आदि समय बनेगा, अशुद्ध गोचर रहेगा।
कुंभ राशि - स्त्रीवर्ग संतान से तनाव, क्लेश व अशांति मानसिक होगी, ध्यान देंवे।
मीन राशि - समय ठीक नहीं, विशेष कार्य स्थिगित रखें तथा कार्य होवे।
आर्टिकल
राशिफल