YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 तिहाड़ जेल में आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली पुलिस ने की सात घंटे पूछताछ

 तिहाड़ जेल में आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली पुलिस ने की सात घंटे पूछताछ

नई दिल्ली । उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के बाहर खड़ी कार से जिलेटिन बरामद होने के मामले में तिहाड़ कनेक्शन आने के बाद जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ की। पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से आदेश लिया था। पूछताछ के केंद्र में इस खूंखार आतंकी के बैरक से बरामद मोबाइल फोन और उसके नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध थे। दरअसल छापेमारी के दौरान तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से गुरुवार रात दो मोबाइल व पास वाली एक बैरक से एक अन्य मोबाइल समेत कुल तीन फोन बरामद किए किए गए थे। इसमें से तनसीन के बैरक से बरामद मोबाइल फोन को लेकर जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मोबाइल फोन से ही टेलीग्राम चैनल बनाकर जैश उल हिन्द नाम के संगठन ने मुकेश अम्बानी के एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की ज़िम्मेदारी ली थी। इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की टीम ने तिहाड़ जेल में पहुंच पूछताछ की। दरअसल, स्पेशल सेल को इजरायल एम्बेसी के पास हुए धमाके की जांच के दौरान ये पता चला था कि जिस नंबर से टेलीग्राम के जरिये जैश उल हिन्द नाम के संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी, वह नंबर तिहाड़ जेल में एक्टिव था। स्पेशल सेल इसकी जांच कर ही रही थी कि इतने में मुंबई में अंबानी के घर के नजदीक मिले विस्फोटक के बाद जो धमकी जैश उल हिन्द के नाम नाम से दी गई, उसकी टेक्निकल जांच में भी यह खुलासा हुआ कि यह नंबर भी तिहाड़ जेल में ही एक्टिव है। इसके बाद मुम्बई पुलिस ने एक टॉप सीक्रेट लेटर के जरिये दिल्ली पुलिस मुखिया को इसकी जानकारी दी।
 

Related Posts