YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 जम्मू-कश्मीर में आतंक का सफाया जारी

 जम्मू-कश्मीर में आतंक का सफाया जारी

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है। घाटी से आतंक के खात्मे के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से तैनात है। आज एक अभियान में शोपियां के रावलपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। ज्वाइंट आपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस के बयान के अनुसार शोपियां पुलिस ने नाका जाँच के दौरान सात ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन एके मैगजीन और एके के 105 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी लोगों ने कबूला है कि वो आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में शोपियां पुलिस स्टेशन में भारतीय शस्त्र अधिनियम, 13, 18, 20, 23, 38 यूएलए(पी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच भी जारी है। सात में से तीन आंतकवादियों की पहचान की गई है। जिसमें मिमेंडर के रहने वाले समीउल्लाह फारूक चोपन, दाचीपोरा के रहने वाले हिलाल अहमद वानी और रमीज वानी के रूप में हुई है।
 

Related Posts