YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी मिताली 

10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी मिताली 

महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया है। इस मैच से पहले मिताली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9,965 रन थे। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका की एने बॉश की गेंद पर चौका लगाते अपने दस हजार रन पूरे किये। मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 36 रन बनाए। 
इसी के साथ ही मिताली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पायी हैं। 35 सवाल की इस खिलाड़ी के नाम 75 अर्धशतक और 8 शतक भी शामिल हैं।  उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली से पहले इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्सफलाग ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए थे। शार्लेट ने सितम्बर 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मिताली भारत की तरफ से एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। वहीं टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750) और शुभांगी कुलकर्णी (700) के बाद चौथे स्थान पर हैं। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली के स्कोर 
टेस्ट - 663 रन, औसत 51.00 
वनडे - 6974 रन, औसत 50.53 
टी20 - 2364 रन, औसत 37.52 ।

100 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हरमनप्रीत 
वहीं भारतीय क्रिकेट क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने भी मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में उतरते ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इसी के साथ ही हरमनप्रीत कप्तान मिताली राज सहित उन पांच महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गई है जिन्होंने 100 एकदिवसीय मैच खेले हैं। मिताली ने 210 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम आता है। झूलन ने 183 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर अंजुम चोपड़ा और अमिता शर्मा हैं जिन्होंने 127 और 116 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 
उप-कप्तान हरमनप्रीत ने एकदिवसीय मैचों में अभी तक 34.88 की औसत के साथ 2372 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। एकदिवसीय में हरमनप्रीत का सबसे ज्यादा स्कोर 171 रन रहा है। वहीं टी20 में 114 मैचों की 102 पारियों में इस खिलाड़ी ने 103 के शीर्ष स्कोर और 26.98 की औसत के साथ 2186 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 
 

Related Posts