YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऋषभ की नेहरा के साथ पुरानी तस्वीर पर चोपड़ा का मजेदार ट्वीट 

ऋषभ की नेहरा के साथ पुरानी तस्वीर पर चोपड़ा का मजेदार ट्वीट 

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पिछले कुछ दिनों से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर चर्चाओं में हैं। ऋषभ की हाल ही में नेहरा के साथ एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें नेहरा इस युवा बल्लेबाज के बल्ले पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए थे। यह तस्वीर दिल्ली में हुए एक स्कूल टूर्नामेंट की थी। इससे पहले विराट कोहली के बचपन की भी ठीक ऐसी ही एक तस्वीर उस वक्त सामने आई थी. जिसमें नेहरा उन्हें शाबाशी देते नजर आए थे। वहीं अब इस तस्वीर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा था कि हमने युवा विराट की ऐसी ही एक तस्वीर नेहरा के साथ देखी थी। इससे आप समझ सकते हैं कि सफलता की सीक्रेट रैसिपी क्या है।
गौरतलब है कि नेहरा दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। शुरुआती दौर में वो दिल्ली के सोनेट क्लब की ओर से खेले हैं। वहीं ऋषभ भी नेहरा के साथ इस क्लब के लिए खेल चुके हैं। दोनों का ये संबंध इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जुड़ा रहा। 2017 में जब ऋषभ ने 19 साल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस समय 37 साल के नेहरा को भी टीम में शामिल किया गया था और विराट कप्तान थे। नेहरा और ऋषभ ने इस सीरीज की तैयारी सोनेट क्लब में ही की थी। उस समय नेहरा के साथ खेलने से जुड़े सवाल पर ऋषभ ने कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आशीष भैया के साथ कभी भारत के लिए खेलूंगा। मुझे आज भी याद है जब इस क्लब के लिए अंडर-13 मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद आशीष भैया ने मुझे एक बैट गिफ्ट किया था. हालांकि, उसी साल नवंबर में नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऋषभ की प्रतिभा को पहचानने का श्रेय भी नेहरा को ही जाता है। ये बात उनके कोच तारक सिन्हा ने भी कही है। तारक दिल्ली के अलावा उस सोनेट क्लब के भी मुख्य कोच रह चुके हैं जिससे ऋषभ और नेहरा खेलते थे। उन्होंने बताया था कि नेहरा ने ही सबसे पहले ऋषभ के हुनर को पहचाना था और कहा था कि एक दिन ये लड़का भारतीय टीम से खेलेगा। 
 

Related Posts