
अहमदाबाद । नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में 20 - 20 क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित कर पिछले मैच की हार का बदला ले लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 166 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की. भारत की जीत के शिल्पकार रहे कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन. लोकेश राहुल के शून्य पर आउट हो जाने के बाद दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 94 रन की साझेदारी की और भारत को मजबूत आधार प्रदान किया. इस साझेदारी को आदिल रशीद ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू आउट करके तोड़ा. किशन ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की सहायता से 56 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में तेज खेलते हुए दो चौके और दो छक्के की सहायता से 26 रन का योगदान दिया. उन्हें क्रिस जॉर्डन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने कैच किया. कप्तान विराट कोहली नाबाद रहे. उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 63 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 7 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से सैम करन, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 1 - 1 विकेट लिए.
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाये। भारत ने ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जोस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर दिया। उस वक्त इंग्लैंड का 1 रन बना था। इसके बाद दूसरे ओवर के लिए डेविड मलान और जेसन रॉय ने मिलकर 63 रन की साझेदारी की। नौवें ओवर में मलान को 24 रन के स्कोर पर यूज़वेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों में चार चौकों की सहायता से यह स्कोर बनाया। जेसन रॉय 12वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर कुमार की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 46 रन बनाए। इसके बाद विकेट तेजी से गिरे। जॉनी बेयरस्टो को 18वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच कर लिया। उन्होंने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 20 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में इयोन मॉर्गन ने 20 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 28 रन बनाए। उन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऋषभ पंत ने लपका। बेन स्टोक्स 21 गेंदों में एक चौके की सहायता से 24 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्हें भी शार्दुल ठाकुर ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2 - 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और यूज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।