वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन में शुरु में आई कठिनाइयों से सीख लेते हुए जीएसटी काउंसिल नया जीएसटी रिटर्न फार्म लाने से पहले बहुत विचार विमर्श कर रही है। काउंसिल इस रिटर्न को परखने के लिए जुलाई में इसका नया संस्करण जारी करेगी। इसका भलीभांति परीक्षण करने के बाद ही लागू किया जाएगा। इसे आनलाइन या आफलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। नया रिटर्न बेहद सरल होगा और इसमें मैचिंग सुविधा भी होगी। इससे व्यापारियों के लिए रिटर्न भरते समय सेल परचेस का मिलान करना बेहद आसान होगा।