YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ को सराहा 

 इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ को सराहा 

नई दिल्ली । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें सभी प्रारुपों में शामिल करना चाहिये। बेल ने कहा कि हाल के दिनों में इस युवा बल्लेबाज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, उसके खेल में परिपक्वता आई है और उसने कई क्षेत्रों में सुधार किया है। जिससे उन्हें भरोसा हो गया है कि वह तीनों प्रारुपों में खेलने का अधिकारी है। 
साथ ही कहा कि अगले कुछ सालों में टी20 विश्व कप सहित आईसीसी के कई मुकाबले होने हैं जिसमें वह भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।  हमने टेस्ट मैचों में उन्हें देखा है, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 91, 58 रन बनाने के अलावा अहमदाबाद में जो शतक लगाया था उससे मैच भारत के पक्ष में अब गया था। भारत जब 146 रन पर 6 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रहा था तब उन्होंने मैदान में आकर 118 गेंदो में 101 रन बनाकर हालात बदल दिये थे। इस बल्लेबाज में यह क्षमता है कि वह किसी भी तेज गेंदबाज पर बड़े शॉट खेल सकता है। टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन के बाद पहले टी20 में जिस प्रकार इस बल्लेबाज ने जोफ्रा आर्चर पर छक्का लगाया था उससे यह बात साबित होती है। बेल का मानना है कि इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन में परिपक्वता दिखाई दे रही है और यह खूबी उसे सीमित ओवरों के प्रारुप में जगह हासिल करने की प्रबल दावेदार बनाती है।  
 

Related Posts