YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी ने अहमदाबाद की पिच को औसत और अच्छी रेटिंग दी  सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों को करारा जवाब मिला 

आईसीसी ने अहमदाबाद की पिच को औसत और अच्छी रेटिंग दी  सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों को करारा जवाब मिला 

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अहमदाबाद की पिच को औसत और अच्छी रेटिंग दी है। इससे पिच को खराब बताने वाले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों और पूर्व कप्तानों को करारा जवाब मिला है। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और चौथे टेस्ट की पिच को आईसीसी ने औसत और अच्छी पिच की रेटिंग देते हुए कहा है कि उसपर कोई जुर्माना नहीं लगेगा और न ही उसे कोई नकरात्मक अंक मिलेंगे। इससे पहले अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेला गया था और इसमें इंग्लैंड टीम तीसरे मुकाबले में 2 और चौथे मुकाबले में महज 3 दिन में मैच हार गई थी। इसके बाद पिच पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने सवाल उठाथे हुए उसे खेलने के योग्य नहीं बताया था हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिच की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की थी और उसने आईसीसी पर विकेट के स्तर का फैसला करना छोड़ दिया था। 
बता दें तीसरे टेस्ट में अहमदाबाद की पिच पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। भारत ने ये मैच 10 विकेट से जीता था. इसके बाद चौथे टेस्ट में भारत ने पारी और 25 रनों से जीत दर्ज की। चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 205 और दूसरी पारी में महज 135 रन बनाए। इंग्लैंड अहमदाबाद में लगातार दो टेस्ट हारकर सीरीज हार गया जिसके बाद उसके पूर्व खिलाड़ी सारा दोष पिच पर मढ़ने लगे. हालांकि आईसीसी ने अहमदाबाद की पिच को सही करार दिया है। 
 

Related Posts