YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रोनाल्डो बने इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर

रोनाल्डो बने इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर


नई दिल्ली । पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इटालियन लीग सीरी-ए टूर्नामेंट में रविवार को गोल की हैट्रिक लगाने के साथ ही विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान खिलाड़ी ब्राजील के पेले को पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने युवेंटस की ओर से खेलते हुए कैगिलियरी को 3-1 से हरा दिया। रोनाल्डो ने तीनों गोल पहले हाफ में किए।
रोनाल्डो के अब 770 गोल हो चुके हैं। दूसरी ओर, पेले के ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक उन्होंने 767 गोल दागे थे। पेले ने इस उपलब्धि के लिए रोनाल्डो को सोशल मीडिया पर बधाई भी दी और एक फोटो भी शेयर की। उन्होंने कहा कि मुझे बस इस बात का खेद है कि मैं अभी आपके पास नहीं हूं और आपको गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए हमारी दोस्ती को दर्शाने के लिए यह फोटो शेयर कर रहा हूं। हमारी दोस्ती काफी सालों से है और आगे भी रहेगी। रोनाल्डो ने कहा कि मैंने 770 ऑफिशियल गोल दाग दिए हैं। पर, मैं पेले के बारे में कहना चाहूंगा कि फुटबॉल में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने बड़े होते वक्त उनकी कहानी नहीं सुनी हो। पेले से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी और भी ट्रॉफी बाकी हैं। मेरा साथ देने के लिए सभी को धन्यवाद।
 

Related Posts