YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आमिर की विश्वकप के लिए पाक टीम में वापसी

आमिर की विश्वकप के लिए पाक टीम में वापसी

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में अपने गेंदबाजों की जमकर पिटाई को देखते हुए आमिर की पाक टीम में वापसी हुई है। इससे पहले आमिर को बीमार होने और फॉर्म में नहीं होने के कारण विश्व कप के लिए शामिल नहीं किया गया था। टीम प्रबंधन, कप्तान सरफराज अहमद और मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने भी इस गेंदबाज पर भरोसा जताया है और उन्हें बीमारी से उबरने का समय दिया है। सूत्र ने कहा, 'मुख्य चयकनर्ता इंजमाम उल हक भी टीम प्रबंधन के से सहमत हैं पर वह पहले सुनिश्चित होना चाहते हैं कि आमिर 30 मई को शुरू होने वाले विश्व कप तक फिट हो जाएं।' उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता अब आमिर की चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अपने परिजनों के साथ लंदन में हैं। 

Related Posts