मुंबई, । महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य के जिन जिलों में केस बढ़ेंगे तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर हालात खराब होते हैं तो जिन जिलों में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वाले 20 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर, अमरावती और परभनी में आंशिक लॉकडाउन लगाए गए हैं. वहीं मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर लोगों से कोविड संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की है. पेडनेकर ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका और राज्य प्रशासन अगले 48 घंटों तक हालातों का जायजा लेगा, इसके बाद मुंबई में नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला किया जाएगा.
- ऐसे हो सकते हैं महाराष्ट्र में नया प्रतिबंध
मुंबई में फिलहाल ऑफिसों और दुकानों में कर्मचारियों की संख्या को लेकर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. वहीं धार्मिक स्थलों के लिए भी नए नियम लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर भी अलग लागू किए जा सकते हैं. ऐसी आशंका है कि उद्धव सरकार मुंबई के कंटेनमेंट जोन औऱ अन्य इलाकों के लिए नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकती है.
रीजनल वेस्ट
हालात खराब हुए तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन- स्वास्थ्य मंत्री - मुंबई में नाइट कर्फ्यू को लेकर हो सकता है फैसला- महापौर