YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 कोरोना काल में भ्रामक विज्ञापन की 1402 शिकायतें मिलीं:अधिकारी -33 मामलों का समाधान किया,  732 इन्क्वायरी को खारिज कर दिया गया

 कोरोना काल में भ्रामक विज्ञापन की 1402 शिकायतें मिलीं:अधिकारी -33 मामलों का समाधान किया,  732 इन्क्वायरी को खारिज कर दिया गया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 लागू किए जाने के बाद कोरोना काल में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर 1,402 शिकायतें आई हैं, जिनमें एक सेलिब्रिटी के खिलाफ की गई शिकायत भी शामिल है। यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि शिकायतों में 33 मामलों का समाधान किया जा चुका है। हालांकि उन्होंने शिकायत से संबंधित सेलिब्रिटी के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन बताया कि बाद में उस विज्ञापन को वापस ले लिया गया। उन्होंने बताया कि गामा पोर्टल 2015 में बना था और इस पोर्टल पर बहुत सारी इन्क्वायरी आती हैं। 732 इन्क्वायरी को खारिज कर दिया गया। एक सवालों पर अधिकारी ने बताया कि गामा पोर्टल पर जो शिकायतें आती हैं, उनमें से जो दूसरे मंत्रालयों से संबंधित होते हैं, उन्हें संबद्ध मंत्रालय के पास भेज दिया जाता है। अधिकारी ने बताया कि गामा पोर्टल पर विज्ञापन के कंटेंट को लेकर सवाल किए जाते हैं, लेकिन उपभोक्ता मामले विभाग विज्ञापन को कंटेंट के नजरिए से नहीं देखता है, बल्कि उसमें किए गए दावे को देखता है कि कहीं उसमें कुछ भ्रामक बात तो नहीं कही गई है।
 

Related Posts