YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हिली,कमिंस सहित पांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अवार्ड

हिली,कमिंस सहित पांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अवार्ड

 पुरुष क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। हिली को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड के साथ ही एकदिवसीय और टी-20 महिला प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया है। वहीं कमिंस को एलन बॉर्डर पदक से सम्मानित किया गया है।  कमिंस को भी तीनों प्रारुप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एलन बॉर्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कमिंस ने पिछले साल सबसे अधिक सफलता टेस्ट में हासिल की थी। इस तेज गेंदबाज ने आठ मैचों में 36 विकेट लिए थे। वहीं हिली ने गत वर्ष सभी प्रारुपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला एकदिवसीय शतक भी लगाया था। नवंबर में हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हिली ने विश्व कप में 56.25 की औसत से 225 रन बनाए थे और वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं थीं। इसके अलावा ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने पिछले साल 49 विकेट लिए थे। मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जबकि टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ग्लैन मैक्सवेल को दिया गया है। 

Related Posts