YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इरफान सीपीएल ड्राफ्ट में शामिल

इरफान सीपीएल ड्राफ्ट में शामिल

आलराउंडर इरफान पठान को केरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और किसी विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन सकते हैं। इरफान को सीपीएल के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। इससे वह विदेशी टी20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी भी बन सकते हैं हालांकि अभी उन्हें बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना है। बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय क्रिकेटरों को किसी भी विदेशी लीग बीबीएल, सीपीएल और बीपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी है ऐसे में इरफान को अनुमति मिलती है या नहीं यह देखना अभी बाकि है।सीपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में इरफान एकमात्र भारतीय शामिल हैं। इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Related Posts