YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च के निचले हिस्से जुड़े

 दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च के निचले हिस्से जुड़े

जम्मू । रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में चेनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मुख्य आर्च के दोनों हिस्सों को जोड़ने में कामयाबी पा ली है।यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो पेरिस के एफिल टावर से भी 30 मीटर ऊंचा है। रेलवे के अधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर यह सूचना साझा की। उन्होंने लिखा है कि ऐतिहासिक पल। चेनाब पुल का निचला आर्च पूरा हो गया। अब इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना ऊपरी आर्च का काम भी पूरा होगा। मंत्री ने इस पल का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने वाला है। गंभीर चुनौतियों और जानलेवा खतरों का सामने करते हुए भी देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर को जोड़ने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे पुल को पूरा करने के लिए इंजीनियर और मजदूर ओवरटाइम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी रेलवे दिसंबर 2022 तक ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के सबसे कठिन 111 किलोमीटर लंबे खंड को पूरा करेगा, जो रेलवे नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगा। 272 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनाने की अनुमानित लागत 28 हजार करो़ड़ रुपये है।
 

Related Posts