YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी की कमेंट्री टीम में गांगुली सहित तीन भारतीय

आईसीसी की कमेंट्री टीम में गांगुली सहित तीन भारतीय

आईसीसी ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाल विश्व कप क्रिकेट के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने कमेंटेटर्स की सूचि जारी करने के साथ ही अपनी प्रसारण रणनीति भी तैयारी कर ली हैं। कमेंटेटरों में भारत के पूर्व कप्तान  सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के नाम है। 
2019 एकदिवसीय विश्व कप के लिए आईसीसी की कमेंट्री टीम इस प्रकार है। 
शॉन पॉलक, मेल जोंस, इयान वार्ड, इयान स्मिथ, हर्षा भोगले, कुमार संगकारा, साइमन डुल, इयान बिशप,ग्राम स्मिथ, माइकल क्लार्क, ब्रेंडन मैकुलम, माइकल होल्डिंग, सौरव गांगुली, पोमी मंगवा, माइकल अथरटन, मार्क निकलोस, एलिसन मिट्चेल, ईशा गुहा, वासिम अकरम, माइकल स्लैटर, नासिर हुसैन, रमीज़ राजा, अथर अली खान और संजय मांजरेकर।

Related Posts