मुंबई । मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया मामले में गिरफ्तार क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) के पूर्व चीफ सचिन वझे के कार्यालय पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने वझे का मोबाइल और आई पैड बरामद किया है। बता दें कि एंटीलिया के बाहर बीते दिनों एक स्कॉर्पियो बरामद की गई थी, जिसमें बहुत सारी जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, एनआई के आईजी अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार रात 8:00 बजे छापेमारी शुरू की और यह मंगलवार तक जारी रही। यहां से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। एनआईए की टीम एक मर्सिडीज को जांच के लिए अपने ऑफिस लाई है। यह मर्सिडीज वझे से जुड़ी हुई है। हालांकि, इसकी मालकिन एक महिला है। अब तक सीआईयू के 10 अफसरों से पूछताछ की जा चुकी है। इस बीच खबर है कि स्कॉर्पियो कभी चोरी ही नहीं हुई थी।
वझे की गिरफ्तारी के बाद से इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। 25 फरवरी को वझे को एंटीलिया केस की जांच सौंपी गई थी। वझे की टीम ने ठाणे के साकेत कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) अपने कब्जे में ले लिया था। वझे इसी सोसाइटी में रहते हैं। हालांकि, एनआईए की टीम ने उस डीवीआर को हासिल कर लिया है।
लीगल
एंटीलिया केस: वझे के ऑफिस से मोबाइल और आईपैड बरामद