YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

91 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई खरगोश की कलाकृति

91 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई खरगोश की कलाकृति

अमेरिकी कलाकार जेफ कूंस द्वारा बनाई गई खरगोश की कलाकृति ने नीलामी में रेकॉर्ड बना दिया है। इसे नीलामी में 91.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 637 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। यह कलाकृति स्टील की है। पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़कर यह कलाकार द्वारा बनाई गई सबसे महंगी कलाकृति बन गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी घर में ‎पिछले ‎दिनों मात्र तीन फीट ऊंची इस आकृति की बोली लगाई गई थी। कूंस के बिना चेहरे वाले रैबिट की कीमत का अंदाजा पांच से सात करोड़ डॉलर लगाया था, लेकिन जीतने वाली बोली आठ करोड़ डॉलर तक पहुंच गई, जिसकी आ‎खिरी बिक्री 91,075,000 डॉलर थी। मूर्ति में खरगोश में हाथ में एक गाजर की सी आकृति भी है। बुधवार को नीलामी के पहले इस आकृति को 20वीं सदी की कला में सबसे प्रतिष्ठित कलाकृति बताया गया था। नीलामी घर की वेबसाइट पर बिक्री के प्रिव्यू में लिखा गया, आकृति में चेहरे की कमी इसे रहस्यमयी बना देती है, फिर भी इसका रूप मजेदार और चंचलता पैदा करता है। जानकारी के मुता‎बिक इसे आर्ट डीलर रॉबर्ट मनूचिन ने खरीदा है। वह अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मनूचिन के पिता हैं।

Related Posts