अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का मानना है कि कलाकार को अपनी पसंद का किरदार करने के लिए खुद को स्टैंड लेना होगा। उन्होंने कहा कि कोई कलाकार एक ही तरह के किरदार में खुद को सीमित नहीं रखना चाहता है, तो उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में काम करने से मना करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा। कीर्ति ने बताया, "आप भी टाइपकास्ट होने के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं, जितना कि आपको टाइपकास्ट करने वाला इंसान। आपको ऐसे विकल्पों का चुनाव करना होगा, जो भिन्न हो और ना कहना सीखना होगा। यह आसान नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो फिर शिकायत भी मत कीजिए। आप जिस तरह के किरदारों को करना चाहते हैं, उसके लिए आपको स्टैंड लेना पड़ेगा और धीरे-धीरे आपके लिए यह सबकुछ करना काफी आसान हो जाएगा।" कीर्ति कहती हैं कि प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो, लेकिन टाइपकास्ट होने का खतरा हर कहीं है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) पसंद का किरदार करने खुदको लेना होगा स्टैंड : कीर्ति कुल्हारी