YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नोटबंदी के समय मोदी जी ने अपनी कैबिनेट को ताले में कर दिया था बंद : राहुल गांधी

नोटबंदी के समय मोदी जी ने अपनी कैबिनेट को ताले में कर दिया था बंद : राहुल गांधी

 लोकसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से देश को चला रहा है। उनसे नहीं पूछा लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी कर दी। पता नहीं आपको मालूम है या नहीं, नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले में बंद कर दिया था। सच्चाई है, एसपीजी वाले मेरी भी सिक्यॉरिटी करते हैं, इन्होंने मुझे बताया।' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को समझ ही नहीं है। वायुसेना के लोगों को वह अपना ज्ञान दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो अभी 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, वह आपके हवाले हो जाएंगी। 
राहुल ने पीएम मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू पर तंज कसते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी का टीवी पर इंटरव्यू होता है, उन्हें सवाल दिए जाते हैं, पढ़कर जवाब देते हैं। लोग कहते हैं कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं आम पेड़ पर चढ़कर खाता हूं। मैंने अपना कुर्ता काट दिया, सूटकेस में कम जगह थी, नया आइडिया आया और कुर्ता काट दिया। कौन सी दुनिया में हैं पीएम मोदी?'  बालाकोट में एयर स्ट्राइक वाले पीएम मोदी के बयान पर राहुल ने तंज कसते हुए कहा, 'बालाकोट में अटैक हो रहा था वायुसेना के लोग आए और बोले मौसम खराब है देरी करनी पड़ेगी। लेकिन मोदी ने एयर फोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा। रेडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा। फिर कहते हैं, मैंने ये वायुसेना के लोगों को समझाया। जिन लोगों को ज्ञान है, जिनको समझ हैं, उनकी बात नहीं सुनते, अपनी दुनिया में रहते हैं।'
राहुल ने कहा, 'बादल आते हैं तो क्या एयर इंडिया, इंडिगो के हवाई जहाज गायब हो जाते हैं क्या? सच्चाई है कि हिंदुस्तान के पीएम को समझ नहीं है, इस बात को 5 साल तक छिपाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते हैं। प्रेस वाले मुझसे पूछते हैं कि किसानों के बारे में बताइए, न्याय योजना के बारे में बताइए, रोजगार के बारे में बताइए। उनसे (मोदी) कहते हैं, आम कैसे खाते हैं, कुर्ता कैसे पहनते हैं, डिजिटल कैमरे के बारे में बताइए। मोदी जी अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और आडवाणी जैसे अनुभवी नेताओं की नहीं सुनते हैं। वह कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था।'
राहुल ने पीएम मोदी पर पुलवामा और 2008 मुंबई हमलों पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। राहुल ने रैली में कहा, 'पुलवामा में हमला हुआ, सीआरपीएफ पर अटैक हुआ, शहीदों के खून का राजनीतिक इस्तेमाल हुआ। मुंबई में जब हमाल हुआ था, ताज होटल में आतंकवादी हिंदुस्तान के लोगों को गोली मार रहे थे, हमला चल रहा था, नरेंद्र मोदी माइक लिए पीसी कर रहे थे, अंदर गोली चल रही है और बाहर नरेंद्र मोदी ने लोगों के खून का राजनीतिक इस्तेमाल किया। मैं ऐसी बातें बोलता नहीं हूं लेकिन मैंने सोचा कि शहीदों के घर आया हूं इसलिए दिल में जो है बोल दिया।' राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हिमाचल में चीन से सेब लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'क्या हिंदुस्तान का सेब मेड इन इंडिया नहीं है, मेड इन चाइना है क्या, जो सेब उगाते हैं उनका नरेंद्र मोदी ने कितना कर्जा माफ किया? वह तो कहते हैं कि चाइना का सेब खाओ, हिमाचल में पकौड़े तलो।' 

Related Posts