मुंबई, । महाराष्ट्र में दिनों-दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बुधवार को 23 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. राज्य के कई जिलों में प्रतिबंध और नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. दरअसल महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इस सन्दर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था. राज्य में बीते हफ्ते कोविड स्थिति का आकलन करने केंद्र की टीम पहुंची थी. इस टीम से मिली जानकारी के आधार पर सचिव ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था. केंद्र ने राज्य में सावधानियों में लापरवाही और कमजोर व्यवस्था को चिन्हित किया था.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में मिले 23 हजार से ज्यादा केस