YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 536 नए कोरोना संक्रमित मिले 

 दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 536 नए कोरोना संक्रमित मिले 

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में  बुधवार को 500 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए। बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 536 नए संक्रमित मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,45,025। एक जनवरी के बाद से एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस आए हैं। एक जनवरी को 585 केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,948 हो गई। वहीं इस दौरान 319 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,31,375 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.88% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 0.41% है वहीं डेथ रेट- 1.70% हो गई है। यहां पॉजिटिविटी रेट 0.66% हो गई है।
दिल्ली में फिलहाल 2702 एक्टिव मामले हैं जो कि 15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। 15 जनवरी को 2795 एक्टिव केस थे। 1438 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जो कि 11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। 11 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1491 मरीज थे। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 80,856 टेस्ट हुए जिनमें 50,216 RTPCR और 30,640 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। अब तक यहां कुल 1,35,09,270 टेस्ट किए जा चुके हैं।
 

Related Posts