YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से ‘निपटने'' को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का बुधवार को तबादला कर दिया. मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटा दिया गया है. उन्हें होमगार्ड विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल की जिम्मेदारी दी गई है. माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी और सामने आए सनसनीखेज खुलासों का खामियाजा परमबीर सिंह को भुगतना पड़ा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, ''सरकार का बड़ा फैसला. हेमंत नगराले नए मुंबई पुलिस आयुक्त होंगे. रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परमबीर सिंह के पास होमगार्ड की जिम्मेदारी है.'' बता दें कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से परमबीर सिंह पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. उन्हें हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी. मंगलवार की रात को परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सिलसिलेवार बैठकों के बाद लिया है. ज्ञात हो कि पिछले महीने मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराधा शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है. जबकि पिछले सप्‍ताह पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था जो २५ मार्च तक हिरासत में हैं. 
 

Related Posts