नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है। छह जनवरी के बाद दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। छह जनवरी को 654 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। दिल्ली में रिकवरी रेट इस समय 97.85% है जबकि मृत्यु दर 1.70% है। यहां पॉजिटिविटी रेट 0.76% है। आज के इन 607 मामलों को मिलाकर राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,45,632 तक पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में 384 मरीज ठीक हुए, इस तरह अब तक कुल मिलाकर 6,31,759 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में हुई एक शख्स की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 10,949 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले इस समय 2924 हैं। पिछले 24 घंटों में 80,253 टेस्ट हुए, अब तक हुए कुल 1,35,89,523 टेस्ट हो चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए