YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विवादित बयानों पर भाजपा ने दिखाई सख्ती अनुशासन समिति को सौंपा गया मामला

विवादित बयानों पर भाजपा ने दिखाई सख्ती अनुशासन समिति को सौंपा गया मामला

 भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर पार्टी ने सख्त रवैया अपनाते हए ऐसे बयान देने वाले नेताओं से जवाब तलब किया है। विवादित बयानों पर संबंधित नेताओं से मिले जवाब पर पार्टी की अनुशासन समिति रिपोर्ट तैयार करेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जारी बयान के मुताबिक विगत दो दिनों में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नलिन कटील के जो बयान आये हैं जो उनके निजी बयान हैं। उन बयानों से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। इन लोगों ने अपने बयान वापस लिये हैं और माफी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भाजपा की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है। अनुशासन समिति तीनो नेताओं के जवाब मांग कर उसकी एक रिपोर्ट दस दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गई है। 
गौरतलब है कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञासिंह सहित तीन नेताओं ने विवादित बयान दिये थे जिस पर पार्टी की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने अपने बयान वापस लेकर माफी मांग ली थी, लेकिन इन बयानों से भाजपा की प्रतिष्ठा पर आंच आने के कारण पार्टी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

Related Posts