
मुंबई । महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई। महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2।22 % है। महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है। यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं। ज्ञात रहे कि इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी।