YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अवैध तरीके से चल रहे पुनर्वास केंद्र में युवक की सं‎‎दिग्ध मौत, जांच में जुटी पु‎लिस

 अवैध तरीके से चल रहे पुनर्वास केंद्र में युवक की सं‎‎दिग्ध मौत, जांच में जुटी पु‎लिस

ऊना । ‎हिमाचल प्रदेश में ऊना के गगरेट में एक बिल्डिंग में अवैध तरीके से चल रहे पुनर्वास केंद्र में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुनर्वास केंद्र चलाने वाले भी रफूचक्कर हो गए। उन्होंने इसकी सूचना न स्थानीय पुलिस को दी और न ही उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। हालां‎कि, डीएसपी सृष्टि पांडेय को मी‎डिया के माध्यम से इस मामले की सूचना ‎मिल गई। इसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाई और जब पुनर्वास केंद्र पहुंचकर पड़ताल की तो केंद्र के संचालक कोई वैध अनुमति नहीं दिखा पाए। इसके बाद उन्होंने अब आनन-फानन में पुनर्वास केंद्र बंद करवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से गगरेट में चोरी-छिपे यह केंद्र चलाया जा रहा था। इस बिल्डिंग पर न तो कहीं कोई बोर्ड लगा हुआ था और न ही किसी को इस केंद्र के अंदर जाने की इजाजत थी। बताया जा रहा है कि पंजाब के कुछ लोग यहां इस केंद्र का संचालन कर रहे थे और पंजाब से ही नशे के आदी युवाओं को नशा छुड़ाने का झांसा देकर इस पुनर्वास केंद्र में लाया जाता था जबकि ये नशा निवारण केंद्र भी नहीं था। इसी बीच यहां रखे गए पंजाब के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार का कहना है ‎कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। वह बीएमओ गगरेट से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे। ‎फिलहा पु‎लिस मामले की जांच कर रही है।
 

Related Posts