
सेंट पीटर्सबर्ग । रूस की मार्गरीटा गास्परयान और डारिया कास्ताकिना के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही उसके कुल सात खिलाड़ी सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंच गये हैं। यह पिछले 28 वर्षों में पहली बार हुआ है। आठवीं वरीयता प्राप्त कास्ताकिना ने बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच को 5-7, 6-3, 7-6 (2) से जबकि गास्परयान ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोव को 6-4, 6-4 से हराया। यह पहला अवसर है जबकि रूस की सात खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले अंतिम बार साल 1993 में अमेरिका की सात खिलाड़ी ओकलैंड ओपन के अंतिम आठ में पहुंची थी।