YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

ऊना में नई कोरोना गाइडलाइन जारी, मास्क न लगाने पर लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना -धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए फिर प्रशासन से अनुमति लेनी होगी

ऊना में नई कोरोना गाइडलाइन जारी, मास्क न लगाने पर लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना -धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए फिर प्रशासन से अनुमति लेनी होगी

ऊना। ऊना जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती का दायरा बढ़ा दिया है। महज 3 दिन के भीतर संक्रमण के करीब 225 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आज नई कोरोना गाइडलाइन  जारी कर दी है। नए आदेश के मुताबिक, अब मास्क न पहनने पर 5000 रुपये जुर्माना लगाए जाने की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है। इसके साथ ही हर प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों के साथ साथ सामूहिक भोज और भंडारों के लिए भी अब फिर लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
  ऊना के डीसी राघव शर्मा ने कहा कि आयोजन के दौरान भी प्रशासन की टीम निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने साफ कहा कि यदि इसके बावजूद जिला के हालात नहीं सुधरते हैं तो यहां पर सख्ती और बढ़ा दी जाएगी। डीसी ऊना ने फिलहाल बॉर्डर पर किसी प्रकार की सख्ती से इनकार किया है। इतना ही नहीं यदि अब भी संक्रमण का चक्र थमने का नाम नहीं लेता है तो जिला में पाबंदियों को और भी बढ़ाए जाने का विकल्प प्रशासन के पास मौजूद है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए नया आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत अगर कोई दुकानदार मास्क के बिना पाया जाता है तो मास्क न लगाने के लिए जुर्माने के साथ-साथ उसकी दुकान बंद करवा दी जाएगी। अगर रेहड़ी वाला यह उल्लंघन करता है तो जुर्माना करने के साथ उसकी रेहड़ी जब्त कर ली जाएगी। डीसी ने बताया कि जिला में 31 मार्च तक बंद स्थानों पर लंगर-भंडारे या सामूहिक भोज पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं खुले में आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी है। इसके साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्रवचन, कीर्तन, भागवत कथा, खेल-कूद सम्बन्धी आयोजनों और इवेंटस का आयोजन भी एसडीएम की अनुमति से ही किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अनुमति के सम्बन्ध में एसडीएम द्वारा अनुपालना अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा, जो आयोजन के दिन निरिक्षण कर अनुमति की शर्तों की अनुपालना सुनिश्चित करेगा। डीसी ऊना ने कहा कि बाबा बड़भाग सिंह के होला मोहल्ला मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जांचने के लिए अवश्य एनफोर्समेंट की जाएगी।
 

Related Posts