भारतीय महिला ए टीम दिसंबर में एक दिवसीय श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यह श्रृंखला क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और बीसीसीआई के बीच सालाना ए श्रृंखला कराने के करार का एक हिस्सा है। इससे पहले गत वर्ष अक्तूबर में आस्ट्रेलिया ए ने एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था।
तब आस्ट्रेलिया ए ने एक एकदिवसीय मुकाबले के साथ ही तीन टी20 मैच खेले थे। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले 12, 14 और 16 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेले जाएगे जबकि तीन टी20 मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में होंगे। वहीं आस्ट्रेलिया की महिला हाई परफार्मेंस मैनेजर शान फ्लेगलेर ने कहा, ‘हमारी महिला क्रिकेटरों के लिये पहले ए दौरे का आयोजन नेशनल टैलेंट पाथवे की दिशा में अहम कदम है।'
स्पोर्ट्स
आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय महिला क्रिकेटरों की ए टीम