तिरुवनंतपुरम । केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इसे पार्टी को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। तीनों उम्मीदवारों ने थालास्सेरी, गुरुवायुर और देवीकुलम सीट से पर्चा दाखिल किया था।
जानकारी के अनुसार, रिटर्निंग अधिकारी ने तीनों भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इनके नामांकन पत्रों में जानकारी अधूरी पाई गई थी। इसके बाद ही रिटर्निंग अधिकारी ने इन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए हैं। तीनों उम्मीदवार अपना नामांकन भरने के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और अपनी बात भी रखी। भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा तीन दिन पहले ही की थी। इनमें शोभा सुरेंद्रन को कझाकूतम, एम पल्लियारा को मन्नतवाड़ी (सुरक्षित) से, बिट्टी सुधीर को करुणागप्पली से और एम सुनील को कोल्लम से उम्मीदवार घोषित किया था।
उल्लेखनीय है कि केरल में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है। सभी 140 सीटों पर वोटों की गिनती 2 मई को होगी। केरल में कांग्रेस और वामदलों के बीच मुख्य मुकाबला है।
रीजनल साउथ
केरल में तीन भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त