YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 मुंबई में आयकर विभाग की छापेमारी, 200 करोड़ की ब्लैकमनी मिलने का दावा

 मुंबई में आयकर विभाग की छापेमारी, 200 करोड़ की ब्लैकमनी मिलने का दावा

मुंबई, । आयकर विभाग ने मुंबई में एक बड़ी छापेमारी कर 200 करोड़ रूपये की ब्लैकमनी मिलने का दावा किया है. दरअसल आयकर विभाग ने मुंबई के मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है. शनिवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अर्थात सीबीडीटी ने  की जानकारी दी. सीबीडीटी के अनुसार इन डीलरों ने चीन से आयात के मूल्य को कम कर दिखाया था. इस अभियान से पता चलता है कि मोबाइल एसेसरीज कारोबार का लगभग पूरा क्षेत्र 'बेहिसाबी' है. बता दें कि मुख्य कलपुर्जों का आयात मुंबई और चेन्नई बंदरगाह के जरिए चीन से होता है.'' बयान में कहा गया है कि छापेमारी से यह बात सामने आई कि डीलर बिक्री और खरीद को कम कर दिखा रहे थे. जांच में यह भी पता चला कि चीन के व्यापारियों से लेनदेन वी-चैट ऐप के जरिए किया गया. विभाग ने फॉरेंसिक के जरिये वी-चैट संदेश पकड़े हैं. इन सूचनाओं के जरिये चीन से आयात की मात्रा और लागत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 5.89 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. छापेमारी के दौरान करीब 270 करोड़ रुपये की बेहिसाबी कमाई का पता चला है. बहरहाल आगे की जांच चल रही है और कई खुलासे होने की संभावना है.  
 

Related Posts