YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अमिताभ ने किया था सितारों का ठुकराया हुआ रोल

अमिताभ ने किया था सितारों का ठुकराया हुआ रोल

क्या आप सोच सकते हैं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कभी सितारों के ठुकराए हुए रोल को करने के लिए राजी हो सकते थे, लेकिन यह सच है और ऐसा हुआ है। दरअसल प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर की यादें ऐसी ही कहानी से जुड़ी हुई हैं। इसमें शक नहीं कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं, ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन को सुपस्टार बनाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। दरअसल प्रकाश मेहरा की ही वह फिल्म थी , जिसने अमिताभ को रातोंरात हीरो बना दिया था। यह फिल्म जंजीर की सफलता का जादू ही था कि अमिताभ को एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा। यह बात उन दिनों की है जबकि अमिताभ इंडस्ट्री में नए आए हुए थे और प्रकाश उन पर कोई बड़ा दांव नहीं लगाना चाहते थे। अब चूंकि जंजीर को करने से पहले ही चार सितारों ने मना कर दिया था, तो अमिताभ को मजबूरी में ले लिया गया। यहां आपको बतला दें कि सबसे पहले जंजीर का ऑफर धर्मेंद्र को गया था। धर्मेन्द्र फिल्म करने को तैयार भी हो गए, लेकिन उनके भाई अजीत जो फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे उनका मेहरा के साथ विवाद हो गया और अंतत: धर्मेंद्र ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद जन्मजात हीरो दिलीप कुमार को फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन उन्हें लगा इस फिल्म में कैरेक्टर के पास करने के लिए कुछ खास नहीं है और इस कैरेक्टर का परफॉर्मेंस लोगों को पसंद नहीं आएगा, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सुपर स्टार देव आनंद को भी अप्रोच किया गया, यहां आनंद साहब को भी यही लगा कि वो इस किरदार में फिट नहीं बैठते हैं और उन्होंने भी मना कर दिया। इसके बाद राज कुमार को फिल्म ऑफर की गई और बात बनते-बनते यहां भी बिगड़ गई और उसके बाद अमिताभ का नाम आया, जिसने उन्हें बुलंदियां दिलवाईं। 
 

Related Posts