यूं तो ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण के लिए कान्स फेस्टिवल नया नहीं है, क्योंकि वो तो कई सालों से रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर ही रही हैं। ऐसे में उनके ग्लेमर के आगे किसी और की बात करना बेमानी हो जाता है, लेकिन फिर भी बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कारपेट पर डेब्यू किया तो लोगों को लगा कि उन्होंने भी अपने ग्लेमर से लोगों का ध्यान खींचा ही है। इस प्रकार कान्स फेस्टिवल में दोनों ही अदाकाराओं ने अपनी खूबसूरती के झंडे गाड़े हैं। एक तरफ दीपिका थीं जो कि व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं वहीं प्रियंका ने शिमरी ब्लैक और मैरून कलर के नेकलाइन थाई हाई-स्लिट गाउन को अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगाने के लिए धारण किया था। फैशन के दीवानों का कहना है कि प्रियंका ने अपने लुक को जो सिल्वर ईयररिंग्स कैरी कर कंम्पलीट करने के साथ ही ओपन हेयर, पिंक लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया उससे वो लाजवाब हो गईं। वहीं दीपिका लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स, शिमरी ब्रैसलेट, पिंक लिप्स, ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनी में दीपिका ग्लैमरस और एलिगेंट नजर आईं। कुल मिलाकर दोनों ही अभिनेत्रियों का लुक बेहद हिट रहा है। वैसे दीपिका यह बाजी इस मायने में मार ले गईं कि उनका लुक काफी अपीलिंग रहा, जबकि प्रियंका काफी सिंपल गेटअप में नजर आईं।
एंटरटेनमेंट
कान्स में किसका चला ग्लेमर