YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 4 दिनों तक खराब रहेगा मौसम -ऊपरी इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना 

 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 4 दिनों तक खराब रहेगा मौसम -ऊपरी इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना 


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 4 दिनों तक मौसम विभाग द्वारा बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी किए जाने के बावजूद रविवार को घाटी में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर ही रहा। मौसम में बदलाव को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है, "जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों में आने वाले 2 पश्चिमी विक्षोभ के कारण मुख्य रूप से कश्मीर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा, शोपियां, काजीगुंड-बेनिहाल एक्सिस, जम्मू डिवीजन के पीरपंजाल रेंज, द्रास (गुमरी और मीनमर्ग) और लद्दाख के जांस्कर सब-डिवीजन के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
  इन अनुमानों के बीच श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 2.8 डिग्री और गुलमर्ग में 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.1, कारगिल में माइनस 3.6 और द्रास में माइनस 7,6 डिग्री रहा। उधर जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 16.8, कटरा का 16.4, बटोटे का 10.4, बनिहाल का 7.2 और भद्रवाह का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
 

Related Posts